जिला चिकित्सालय में कोविड भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी, आसानी से मरीजों को उपचार हेतु उपलब्ध हो रहे पलंग

चंदन गौड़
मन्दसौर – जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश अनुसार कोविड संक्रमित मरीजों को लगातार उचित उपचार एवं जिला चिकित्सालय में यथा प्रयास समुचित व्यवस्था प्रदाय किया जा रहा है उपचार के दौरान गंभीर मरीजों को प्रथम दृष्टया मेडिकल कॉलेज में उन्नत उपचार सुविधा हेतु तत्काल रेफर किया जा रहा है साथ ही अन्य मरीजों को फिजियोथेरेपी सुविधा, मानसिक तनाव एवं अवसाद की स्थिति में सकारात्मक काउंसलिंग, ऑक्सीजन की त्वरित उपलब्धता प्रदाय की जा रही है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार बढ़ता जा रहा है और इस सुधार के चलते वर्तमान में मरीजों की संख्या में भी कमी होती जा रही है। अब अस्पताल के गलियारों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है क्योंकि मरीजों के लिए समस्त वार्डों में उपचार हेतु पलंग सहज उपलब्ध है और खाली गलियारों को पूर्णतया संक्रमण रहित करने की दिशा में सैनिटाइजेशन लगातार किया जा रहा है। जिससे संक्रमण की सम्भवना को भी लगातार कम करने में मदद मिल रही है।