“एक कप चाय और तुम” की तरफ से आयोजित फ़ोटो शेयर प्रतियोगिता का हुआ समापन।

आजकल सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का ट्रेंड चल रहा है, एक कप चाय के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने का, जिसमें न केवल देश से बल्कि दुनियाँ भर के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल ये राजस्थान निवासी सुनील पंवार लिखित आगामी कहानी संग्रह ‘एक कप चाय और तुम’ के प्रोमोशन के लिए किया जा रहा है। सृष्टि प्रकाशन चंडीगढ़ से प्रकाशित इस पुस्तक ने आने से पहले ही पाठकों में गजब के उत्साह का माहौल बना रखा है। विशेषज्ञों की मानें तो साहित्य जगत में ऐसा पहली बार हो रहा कि किसी किताब के लिए इस तरह से बड़े लेवल पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। फेसबुक पर बने पेज़ और समूह द्वारा आयोजित फ़ोटो शेयर प्रतियोगिता के विजेताओं को चार वर्गों में विभाजित किया गया, जिसमें महिला वर्ग में हरियाणा निवासी राणा मुकेश, पुरुष वर्ग में मनीष आचार्य, जूनियर वर्ग में प्राची पंवार तथा एडमिन समूह वर्ग में माही सुनील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर क्रमशः रूही खान, गजानंद पंवार, काव्या व डॉक्टर ख़ुशिराज रहीं। तीसरे स्थान पर क्रमशः शीनू अठवाल, कृष्ण नेहरा, चारवी व पूनम बागड़िया रहीं। विजेताओं को कहानी संग्रह की एक-एक प्रति पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी।
इसके अलावा प्रतियोगिता में फ्रांसिलो अल्फांसो, अनुभूति गुप्ता, प्रदीप मेहरा, मुकेश मिरोठा, विहान तँवर, मिष्टि, ममता धवन व सपना रमन भाई पटेल ने सक्रिय रूप से भाग में लिया। टीम ‘एक कप चाय और तुम’ ने सभी समूह परिवार व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।।
यह पुस्तक सभी बुक स्टोर व अमेज़ॉन पर उपलब्ध रहेगी।