भानपुरा पुलिस दुवारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस टीम के द्वारा घटना के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार
चंदन गौड़
गरोठ। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त अधिकारियोें को दिये गये थे निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी भानपुरा के कुशल नेतृत्व में चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है। घटना में चोरी किया गया मश्रुका लगभग 10 लाख का भी आरोपी से बरामद करने में बडी सफलता मिली है। पुलिस थाना भानपुरा पर रात्रि को करीब 09.30 बजे फरियादी सौरभ बाफना नि. भानपुरा के द्वारा अपनी वर्कशाप से 10 लाख रुपये, आरोपी रवि वर्मा निवासी भानपुरा द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना पर से तत्काल थाना भानपुरा पर अपराध क्र. 271/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना आरोपी व चोरी किये गये 10 लाख नगदी मश्रुका की तलाश हेतु दिनांक 19.06.2021 को थाने के कुशल अधिकारी/ कर्मचारियों की टीम गठित कर पतारसी प्रारंभ की गई। घटनास्थल पर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों केे आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपी रवि वर्मा निवासी भानपुरा की तलाश करते 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रवि वर्मा नि भानपुरा से पूछताछ करने के दौरान जुर्म स्वीकार किया गया एवं चोरी किये 10 लाख रुपये नगदी मश्रुका के बारे में पूछते10 लाख में से 5 लाख रुपये अपने घर पर तथा 5 लाख रुपये मंगल पिता सुपारीलाल राठौर नि.भानपुरा को देना बताया। उक्त चोरी की घटना में चोरी गई 10 लाख नगदी राशि को आरोपी की निशादेही पर बरामद किया ।