कोरोना की दूसरी लहर ने सब को झकझोर दिया, संक्रमण का दौर गांव गांव तक पहुंचा
विधायक सिसोदिया ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से की विनम्र अपील

चंदन गौड़
मन्दसौर
कोरोना की दूसरी लहर ने सब को झकझोर दिया हैं, वायरस संक्रमण का दौर गांव गांव में परिवारों तक पहुंच रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से विधायक सिसोदिया ने प्रार्थना करते हुवे कहा है कि प्रारंभिक बुखार, कमजोरी, खांसी, सर्दी के लक्षण होने पर बिल्कुल नहीं घबराए और अपना प्रारंभिक इलाज करवाये। कोरोना का जो प्रॉपर दवाईयों का जो कीट है उन दवाईयों को लेकर घर में होम कोरोनटाइन हो जाएं, “स्थानीय डिग्री धारी चिकित्सकों से भी मेरा निवेदन है कि यदि प्रारंभिक दौर में मरीजों को कोरोना संक्रमण के संकेत या लक्षण दिखाई पढ़ रहे हो तो वे ऐसे मरीजों का उपचार बोतल चढ़ा कर, निमोनिया मानकर, टाइफाइड मानकर ना करते हुए उन्हें उचित तरीके से आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट जांच करवाने की सलाह दें, विलंब के कारण ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिर रहा है और ग्रामीण क्षेत्र का मरीज बहुत ही गंभीर स्थिति में भर्ती होने शासकीय और निजी चिकित्सालयों की ओर आ रहा है। नागरिकगणों से अपील और आग्रह करता हूं कि चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तथा जनता कर्फ्यू का पूर्ण रुप से पालन करें दूरी ही कोरोना से सुरक्षा है।