उत्तर प्रदेशदेश

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाने वाले मार्ग का नाम कल्याण सिंह के नाम पर होगा – उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सबके लिए ये शोक की घड़ी है। कल्‍याण सिंह जी के माता-पिता ने उनका नाम कल्‍याण सिंह रखा था। उन्‍होंने जीवन ऐसे जिया कि अपने माता-पिता द्वारा दिए गए नाम को सार्थक कर दिया। वो जीवन भर जन-कल्‍याण के लिए जिए, उन्‍होंने जन-कल्‍याण को ही अपना जीवन-मंत्र बनाया। और भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनसंघ, पूरे परिवार को एक विचार के लिए, देश के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए, उन्‍होंने समर्पित किया।

कल्‍याण सिंह जी भारत के कोने-कोने में एक विश्‍वास का नाम बन गए थे। एक प्रतिबद्ध निर्णयकर्ता का नाम बन चुके थे और जीवन के अधिकतम समय में वे जन-कल्‍याण के लिए हमेशा प्रयत्‍नरत रहे। उनको जब भी जो दायित्‍व मिला, चाहे वो विधायक के रूप में हो, चाहे सरकार में उनका स्‍थान हो, चाहे गर्वनर की जिम्‍मेदारी हो, हमेशा हरेक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने। जन-सामान्‍य के विश्‍वास का प्रतीक बने।

देश ने एक मूल्‍यवान शख्सियत, एक सामर्थ्‍यवान नेता खोया है। हम उनकी भरपाई के लिए, उनके आदर्शों और उनके संकल्पों को लेकर अधिकतम पुरुषार्थ करें और हम उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी न रखें। मैं भगवान प्रभु श्रीराम को उनके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु राम कल्‍याण सिंह जी को अपने चरणों में स्‍थान दें और प्रभु राम उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दें और देश में भी यहां के मूल्‍यों, यहां के आदर्शों, यहां की संस्‍कृति, यहां की परम्‍पराओं में विश्‍वास करने वाले हर दु:खी जन को प्रभु राम ढांढस दें, यही प्रार्थना करता हूं। 

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कल्याण सिंह को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, स्वर्गीय बाबू जी के नाम पर मार्गों के नाम रखे जाएंगे। उन्होंने लिखा कि, अयोध्या, अलीगढ़, एटा, बुलन्दशहर और प्रयागराज में बाबू जी के नाम पर सड़कों का निर्माण होगा। 

उन्होंने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर ये ऐलान किया। मौर्य ने लिखा कि, बाबू जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी थी लेकिन कार सेवकों पर गोली नहीं चलवाई थी। उन्होंने लिखा कि, बाबू जी के नाम पर मार्गों के निर्माण को लेकर जल्द ही अधिकारियों को प्रस्ताव दिए जाएंगे। 

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: