जेल में बंदियों के परिजन अब कर सकेंगे सहजता से मुलाकात

मयूरदीप मिश्रा
बुढार। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जेल में बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु लगाये गये प्रतिबंध को अब म.प्र. शासन मंत्रालय जेल विभाग के द्वारा 12 फरवरी को जारी आदेश के तहत हटा लिया गया है और शासकीय अवकाश के दिवस को छोड़कर बंदियों के परिजन अब मुलाकात कर सकेंगे।
उपजेल बुढार के सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कछवाह ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुये बताया कि – राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये 31 मार्च 2022 तक प्रतिबंधित कर दिया गया था किंतु संक्रमण में कमी को देखते हुये अब पूर्व के आदेश को संशोधित किये जाकर नवीन आदेश जारी किया गया है। अब 13 फरवरी 2022 से जेलों में परिरूध्द बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
अब उपजेल में बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात जेल मेन्युअल एवं जेल मुख्यालय के परिपत्र दिनांक 13 जून 2020 में दिये गये निर्देशों एवं कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये मुलाकात करायी जा सकेगी।