जनता ही मेरी जिन्दगी है, उनकी तकलीफें दूर करना पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता ही मेरी जिन्दगी है। मैं जनता के बिना नहीं रह सकता। मेरा प्रयास यही होता है कि सदैव आमजन के बीच पहुँचकर उनके साथ जुड़ाव बनाए रखूं, उनकी तकलीफों को दूर करने के जतन लगातार करता रहूँ। यह मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री चौहान आज मंदसौर जिले के सीतामऊ एवं सुवासरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण कर रहे थे।
- 369 करोड़ के विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने सीतामऊ क्षेत्र में 350 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सुवासरा क्षेत्र में 14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले खेत-तालाब और 5 करोड़ की लागत से निर्मित काकड़ तालाब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंदसौर जिले के 5 हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 22 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की। इन योजनाओं में स्ट्रीट वेण्डर्स, स्व-सहायता समूह, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री जनकल्याण, संबल योजना आदि शामिल है।
- सिंचाई योजना को मंजूरी
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कयामपुर माइक्रो इरीगेशन सिंचाई योजना और सैदरा करनाली जलाशय के लिए स्वीकृति प्रदान की। सिंचाई परियोजना की लागत 2 हजार करोड़ से अधिक है। इससे करीब सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्थानीय मोड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जाएगा।