कोरोना गाडलाइंस की धज्जियां उड़ा कर चल रहा था मानता का कार्यक्रम।

मानता का कार्यक्रम रोकने गई डायल 100 पर किया पथराव एक जवान घायल 100 डायल के कांच फोड़े
थाना प्रभारी मालवीय ने मौके पर जाकर 11 लोगो को गिरफ्तार किया।
गरोठ – जानकर अंजान बने लोग कोरोना को लेकर लापरवाही जिला ओर तहसील अधिकारी के कोरोना ओर लॉक डाउन के आदेश को हवा में उड़ाने में लगे हुए। कछालिया मांर्ग पर मानता के कार्यक्रम में मनमानी भीड़ एकत्रीकरण पर समजाइस देने गए पुलिस जवान सहित वाहन पर पथराव किया।प्रशासन के आदेश की अनदेखी का मामला सामने आया।
आमजन की सुरक्षा को लेकर लॉक डाउन ओर सख्ती बरती जा रही।फिर भी नगर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रो में छोटे बड़े कार्यक्रम में बिना मास्क, शोसल डिस्टेन्स ओर मनमानी भीड़ एकत्रित का बोलबाला प्रशासन के सामने आता जा रहा। शुक्रवार शाम गरोठ थाना क्षेत्र के कछालिया मांर्ग पर मानता के कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ नही करने ओर समजाइस देने गई 100 डायल पर कुछ लोगो ने पुलिस जवानों पर अचानक पथराव कर दिया। घटना में एक जवान घायल हो गए। पुलिस पर पथराव की जानकारी लगते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पथराव करने वालो सहित 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया की कछालिया मांर्ग पर मन्नत(मानता) का कार्यक्रम ओर भीड़ भाड़ कर कोरोना को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा था। समजाइस के लिए गरोठ पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ व्यक्तियो ने पुलिस पर पथराव कर दिया डायल 100 के कांच फोड़े पथराव मे एक जवान घायल। मामले में गरोठ पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया।