जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

जयप्रकाश नारायण वार्ड और चेरीताल वार्ड की वर्षो की समस्या वर्षाकाल में विकराल रूप ले लेती है

सौरभ दुबे

जबलपुर । जबलपुर में हो रही झमाझम बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश ने शहरी इलाकों को जलमग्न कर दिया है। नदी, नाला, तालाब सहित कुंआ आदि लबालब हो गए है। इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। संकरी गलियां तो पूरी तरह पानी से भरा पड़ा है। दिन में ही अंधेरा सा छाया रहा है। निरंतर हो रही बारिश ने बाजारों में सन्नाटा छा दिया है। बारिश के कारण लोग सड़कों पर दिखाई तक नहीं दे रहे है।

जलमग्न जयप्रकाश नारायण वार्ड में स्थित सरस्वती कॉलोनी का क्षेत्र

चेरीताल और जयप्रकाश नारायण वार्ड की जलप्लावन की समस्या कई वर्षों पुरानी है। नगर निगम में इन वार्डों से दो दो पार्षद MIC सदस्य लगातार 5 वर्षों तक होने के बाद भी इस समस्या का निराकरण नही हो सका, और क्षेत्रीयजन आज भी घरों में भर रहे पानी से लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं।

जब क्षेत्रीयजन से समस्या के बारे में जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कई बार इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी दोनों पार्षदों ने कोई ठोस कदम नही उठाया, जबकि ये प्रमुख समस्याओ का निराकरण दोनों पार्षदों के घोषणा पत्र में था ।

क्षेत्रीयजनो में प्रीतम मुरजानि, शैलेन्द्र सिंह,दिलीप नीखरा,आशीष साहू,दीपेश मिश्र,सत्य प्रकाश सराफ
अंतू वाजपेयी आदि ने इस वर्षो पुरानी समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: