हत्या के आरोपी को घटना करने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धरदबोचा

पिता की हत्या कर फरार आरोपी को मंदसौर पुलिस ने किया 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार
चंदन गौड़
मंदसौर-दिनांक 16 जनवरी दिन शनिवार को थाना गरोठ पर फरियादी दाणीसिंह पिता सुजानसिंह निवासी फरन्याखेडी के द्वारा थाना गरोठ पर रिपोर्ट की गई थी कि उसके बडे भाई धीरप सिंह ने उसके पिता सुजान सिंह जी पिता भँवरसिंह जी सौंधिया राजपूत उम्र 60 साल निवासी फरन्याखेडी को लकडी से सिर में मारी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई तथा स्वयं फरियादी के साथ भी अश्लील गाली-गलौच कर मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी जिस पर आरोपी धीरप सिंह पिता सुजान सिंह सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम फरन्याखेडी थाना गरोठ हाल मुकाम सुवासरा थाना सुवासरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 31/21 धारा 302,294,323,506 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान में आते ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर मौके से फरार आरोपी धीरप सिंह पिता सुजान सिंह सौंधिया राजपूत की धरपकड हेतु तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। सिद्दार्थ चौधरी (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं फूलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में फरार आरोपी धीरप सिंह पिता सुजान सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम फरन्याखेडी थाना गरोठ हाल मुकाम सुवासरा को 12 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरब भी जप्त किया गया। पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह। थाना गरोठ एवं थाना सुवासरा की रही संयुक्त कार्यवाही।