प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

सीड बॉल्स जहां गिरेगी वहां उग जायेगा पौधा, कोरोना वोलेंटियर्स ने की अभिनव पहल सीईओ जिला पंचायत गुप्ता की पहल रंग लाई

चंदन गौड़
मन्दसौर | सीड बॉल्स के माध्यम से वृक्षारोपण करने का कार्य कोरोनावरियर्स ने अभिनव पहल की है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि वृक्षारोपण के लिए विशेष परिश्रम की भी आवश्यकता नहीं होती है, जबकि मिट्टी की बाल के अंदर ही पौधे के बीज को रख दिया जाता है। वह बाल जहां भी गिरती है वहां पर पौधा बन जाता है। कोरोना वॉलिंटियर्स के द्वारा मिट्टी में बीज डालकर बाल बनाई जा रही। मिट्टी के बाल टोल टैक्स के वहां गाड़ी वालों को भी दिया जा रहा। बाल जहां कही गिरेगी वहां होगा वृक्षारोपण।
सीड बॉल्स प्रक्रिया से पौधा रोपण करने की विधि बहुत अच्छी है। जिसका परिणाम काफी अच्छा है। इनके द्वारा निम्बोली, मीठा नीम, इमली, जामुन, लौकी, आदि के बीज से सीड बॉल बनाये गए थे व मेघदूत नगर गार्डन अथवा टोल नाके पे यात्रियों को प्रदान किये गए, ताकि वे यात्रा क दौरान कहीं भी ये रोप दे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठा प्रयोग किया। मिट्टी के लड्डू बनाकर उन्हें कागज की थैलियों में रखा और यह संदेश दिया कि हमें पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए। ये बीज एक पेड़ की तरफ रुख करेंगे। आप सब से अपेक्षा है, की आप भी सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता के मार्ग पे चल कर सीड बॉल्स से पौधा रोपण में हाथ बटायेंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: