मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने पथ विक्रेता दुकानदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर हेरिटेज मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने पथ विक्रेता दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को विरोध किया, जहा कपड़े पहन कर, कमर में ताला लगाकर अहिल्या माता की प्रतिमा के समीप प्रदर्शन किया।
गोपाल मंदिर हेरिटेज मार्केट समिति के उपाध्यक्ष मुकेश पटवा ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत राजवाड़ा और गोपाल मंदिर के आसपास करीब 133 दुकानदारों को यह कहकर हटाया दिया गया था, कि स्मार्ट सिटी योजना में उन्हें एक ऐसा मार्केट दिया जाएगा जो सर्व सुविधा युक्त होने के साथ ही, व्यवस्थित होगा। जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकान नहीं लगाने नहीं दी जाएगी। लेकिन 51 महीने बीत जाने के बाद जगह मिली किंतु मार्केट की सड़कों के फुटपाथ पर फिर से अतिक्रमण होने लगा है, जिसको लेकर कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है, निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए मार्केट के लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह भविष्य में होने वाले चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं और बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।
उपाध्यक्ष मुकेश पटवा