दूल्हा जाएगा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन लेने,दूल्हे के साथ रहेंगे तीन परिजन बाकी बाराती बस से आएंगे

चन्दन गौड़
मन्दसौर- एक दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर 9 दिसंबर को 80 किलोमीटर दूरी पिपलियाहाड़ी जाएगा दुल्हन पक्ष द्वारा शादी की तैयारियां की जा रही है प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद गांव में हेलीपैड बनाया जा रहा है गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात जाने को देखने के लिए गांव में भी लोगों में उत्साह है फेरे के बाद दुल्हन की विदाई 10 दिसंबर को होगी सीतामऊ तहसील के गांव बाजखेडी में शक्ति सिंह पिता बहादुर सिंह राठौड़ का विवाह 9 दिसंबर मनाया के पिपलियाहाड़ी में बलवंत सिंह चंद्रावत की पोत्री से होगा संगाई के बाद शक्ति सिंह ने शादी को यादगार बनाने के लिए बारात को हेलीकाप्टर से ले जाने का निर्णय लिया 4 सीटर हेलीकॉप्टर से दूल्हे के साथ परिवार के अन्य सदस्य जाएंगे 9 दिसम्बर को उदयपुर से हेलीकॉप्टर बाजखेडी पहुंचेगा बाजखेडी से 3:30 बजे से आधे घंटे का सफर तय करके हेलीकाप्टर 4:00 बजे पिपलियाहाड़ी हेलीपैड पर उतरेगा
शक्ति सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर उदयपुर से 2 दिन के लिए 7 लाख पैकेज पर लिया है 9 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर बाजखेडी पहुंचेगा वहां से 3:30 बजे उड़ान भरकर 30 मिनट का सफर तय करके शाम 4:00 बजे पिपलियाहाड़ी पहुंचेगा रात में फेरे होने के कारण वहीं पर विश्राम करेगा 10 दिसम्बर को दुल्हन शक्ति कुंवर को बाजखेडी लेकर आएगा