गरोठमध्य प्रदेश

गरोठ पुलिस ने खड़ावदा रोड के यहां से जुआ सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को 80 हजार रुपये के साथ पकड़ा

पहले दिन नवागत थाना प्रभारी चौहान ने किया कमाल

रिपोर्ट : चन्दन गौड़ गरोठ

गरोठ ।  नवागत थाना प्रभारी  गोपाल सिंह चौहान के आने के बाद पहले ही दिन गरोठ पुलिस के द्वारा खड़ावदा रोड  होटल वसुंधरा रिसोर्ट के यहां  दीवाल के पीछे ताश पत्ती जुआ सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को 80000 रुपए के साथ पकड़ा है ।   गरोठ में सट्टा खेलने वाले लोगों को पकड़े जाने के बाद नगर में खलबली मच गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खड़ावदा रोड   होटल के पीछे दीवाल के यहां पर ताश पत्ती से जुआ सट्टा खेलते हुए लोगों को गरोठ थाना के सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद जी धाकड़ एवं स्टाफ द्वारा शाम 4:45 पर एक साथ दबिश दी जहां पर ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए दो ग्रुप मे 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा जुआ एक्ट मामले के प्रकरण बनाया गया है छह आरोपियों से रुपए 25000 एवं 7  आरोपियों के पास से ₹55000 के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है मौके से के पकडे गये पहले ग्रुप के व्यक्तियों का नाम व पता पूछने अपना नाम 1. अकरम पिता हनीफ मेव उम्र 20 साल नि0 खडावदा रोड गरोठ, 2. शुभम पिता गिरधारीलाल शर्मा उम्र 25 साल नि0 दुर्गा माता कालोनी गरोठ, 3. राजू पिता मोहनलाल लौहार उम्र 48 साल नि0 खडावदा रोड गरोठ, 4. मूलचंद पिता बाबूलाल ग्वाला उम्र 48 साल नि0 घोसी मोहल्ला गरोठ, 5. कृष्ण शर्मा पिता गुलाबचंद उम्र 32 साल नि0 खडावदा रोड गरोठ, 6. विजय पिता रमेशचंद्र लौहार उम्र 30 साल नि0 मेलखेडा थाना शामगढ, 7. मोहन पिता छितरमल सुतार उम्र 47 साल नि0 खडावदा रोड, गरोठ का होना बताया जिनसे 55,000/- रूपये व ताश पत्ती जप्त की जाकर अप0क्र0 269/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, तथा मौके पर दूसरे ग्रुप से पकडे गये व्यक्तियों का नाम व पता पूछते अपना नाम 1. शाहरूख पिता रफीक खां मंसूरी उम्र 22 साल नि0 खडावदा रोड गरोठ, 2. संतोष पिता मोहनलाल सीकलीकर उम्र 30 साल नि0 खडावदा रोड, गरोठ, 3. अनवर अली पिता आबिद अली उम्र 21 साल नि0 मेलखेडा थाना शामगढ, 4. सद्दू पिता शेख ईलियाज पठान उम्र 30 साल नि0 मेलखेडा थाना शामगढ, 5. जाफर पिता जीमल खां उम्र 29 साल नि0 शामगढ, 6. एजाज पिता मोहम्मद ऐजू पठान उम्र 42 साल नि0 अंजुमन चैक, गरोठ का होना बताया, जिनसे 25,000/- रूपये व ताश पत्ती जप्त की जाकर अप0क्र0 268/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्तशुदा मश्रुका:-  80,000/- रूपये नगदी व ताश पत्ती
उक्त कार्यवाही में निरी0 गोपालसिंह चैहान, थाना प्रभारी गरोठ, उनि एम0एस0 धाकड, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, आर0 765 गौरवसिंह, आर0 597 विशाल, आर0 504 मनीष, आर0 757 अशोक का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: