चार दिवस की गणना मे आंकड़ा पहुचा 40 लाख49 हजार480 रुपये

चंदन गौड़
गरोठ- क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे दान पात्र की गणना का कार्य सोमवार को जिलाधिकारी मनोज पुष्प, अनुविभागीय अधिकारी आर.पी.वर्मा के आदेशानुसार तहसीलदार राकेश यादव के निर्देशन मे ग्राम पटवारी रवि शर्मा द्वारा खोलकर गणना कार्य प्रारंभ किया गया था।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि…गणना के चौथे दिवस गुरुवार को भी दान पात्र खोले गए प्रातः 11 बजे से देर शाम तक चली गणना मे 15 लाख63 हजार 780 रुपये की गणना का कार्य सम्पन्न हुआ।
इस प्रकार चार दिवसीय गणना मे भक्तो द्वारा अर्पित दान राशी का आंकड़ा लाख हजार रुपये हो गया। गुरुवार की गणना मे एक अमिरिकी 20 डॉलर नोट मुद्रा भी दान पात्र से प्राप्त हुई जिसे मंदिर के दान पात्र मे सुरक्षित किया गया।दोपहर मे तहसीलदार राकेश यादव ने भी गणना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
गणना का कार्य राजस्व विभाग कर्मचारी भानपुरा,पंचायत विभाग कर्मचारी, शिक्षा विभाग कर्मचारी गण, महिला बाल विकास कर्मचारी गण,मंदिर पुजारी, बैंक कर्मचारीगण ,मंदिर कर्मचारी गण, ग्राम कोटवारो द्वारा किया गया।
गणना उपरांत राशि को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गरोठ के बैंक प्रबंधक गौरव मीणा को सुपुर्द किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉडिंग सी.सी.टी.वी कैमरे के माध्यम से की गई।
आगामी दिनों मे भी गणना कार्य जारी रहेगा।