पुस्तक संग्रहण अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन ने पुस्तकें संग्रहित की

चंदन गौड़
मन्दसौर – ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब परिवारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा, सामान्य ज्ञान से संबंधित ज्ञानवधक पुस्तकों का संग्रहण जिले के निर्धारित ग्राम पंचायतों के 15 पुस्तकालयों के लिए किया जा रहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषव गुप्ता के मागदर्शन में आज 4 अप्रेल को ग्राम पंचायत पुस्तकालय के सचिव, सहायक सचिव, वार्ड दरोगा की टीम गठित कर चिन्हित छ वार्डों में डोर टू डोर, वाहन से पुस्तकें संग्रहित करने का काम संपादित किया। टीम रवाना करने से पहले जनपद सीईओ पी. सी. वर्मा द्वारा इस संग्रहण की रूपरेखा व उद्देश्यों पर समझाइश दी। विनोद विजयवर्गीय, प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्रति रविवार को पुस्तकें वाहन द्वारा घर घर जाकर संग्रहण का काम निरन्तर जारी रहेगा, साथ ही अन्य दिवसों में कोई भी दानदाता जिला पंचायत और नगरपालिका में अपनी पुस्तकें दान में दे सकता है। पुस्तक संग्रहण की इस अनूठी पहल को नगरवासियों द्वारा सराहा जा रहा है।