
दिव्यांश राज धनकर
महासमुंद(छत्तीसगढ़) :-
देश मे महामारी के संक्रमण लगातार ही बढ़ते जा रहे,जिसमे छत्तीसगढ़ से लगातार केस सामने आ रहे हैं वही जिले महासमुंद से कुछ लापरवाही सामने आ रही है,यदि इस पर लापरवाही जारी ही रही तो लोगो को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं, महासमुंद में जो कोविड सेंटर बनाया गया है ,वहाँ कुछ अव्यवस्था नजर आ रही, स्वच्छता और सुरक्षा को देखा जाए तो नजरअंदाज नही किया जा सकता ,क्योकि संक्रमण की मानी जाते तो जो केंद्र सरकार की गाइडलाइंस है उसे पालन करना और WHO की मानें जाए तो महामारी को लेकर नियम को पूरी जिम्मेदारी से पूरी करना अति आवश्यक है ,मिली जानकारी के अनुसार जिसमे अव्यस्था और नियम की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है ,लोगों का इतना कहना तक हो जा रहा हैं, सरकारी अस्पताल में न जाकर प्राइवेट में चले जाएं भले इसके लिए मोटी रकम चुकानी हो और जिस सरकार ने जिम्मेदारी ली हुई है उसे पूरा तन्मयता से निर्वहन करे,कोविड सेंटर का हाल महासमुंद जिले में असुविधा और गंदगी भी सामने आई,वहाँ लोगो का कहना है सुबह 10 बजे बेस्वाद नाश्ता आता है जिसको इंसान खा नहीं सकता,दोपहर को 2 बजे खाना लेने जाना,फिर सीधा रात में 10 बजे खाना ।
ये हाल है छत्तीसगढ़ में उपस्थित सरकार का।

