देशप्रत्यंचा

दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं को लुक आउट नोटिस भेजा।

अनुभव अवस्थी

देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई व्‍यापक हिंसक घटनाओं के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आज गुरुवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने कहा- प्राथमिकियों में नामजद किसान नेताओं को अपना पासपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है।

दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेने के मूड में।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को 26 जनवरी के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने साफ किया कि जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया और लाल किले पर तोड़फोड़ की, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा। जिसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए 20 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

किसान नेताओं को नोटिस

दिल्‍ली पुलिस ने आज गुरुवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
दिल्‍ली पुलिस अब इन नेताओं के पासपोर्ट सरेंडर करवाने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी। इससे पहले, पुलिस ने किसान नेताओं से पूछा था कि वे बताएं कि तय समझौते का उल्‍लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों न की जाए। किसान नेताओं को जवाब देने के लिए तीन दिन का वक्‍त दिया गया है। नोटिस 20 से ज्‍यादा किसानों को दिए गए हैं जिनमें योगेंद्र यादव, बलबीर राजेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, राकेश टिकैत जैसे नाम शामिल हैं। दिल्ली पुलिस जहां एक तरफ ‘किसान गणतंत्र परेड’ के दौरान हुई हिंसा के लिए किसानों और उनके नेताओं को जिम्मेदार बता रही है तो वहीं, किसान संगठनों का कहना है कि यह हिंसा कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन के खिलाफ साजिश थी। विपक्ष भी लगातार इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

ANI_HindiNews (@AHindinews) Tweeted:
दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए। (https://twitter.com/AHindinews/status/1354694368968339459?s=20)

दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से दिल्ली से लगी सीमाओं पर पुलिस बल की भारी तैनाती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाल किले पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। कृषक संगठनों की केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में 26 जनवरी को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प व वाहनों में तोड़-फोड़ की और लाल किले पर एक पोल पर ध्वज लगा दिया था। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में 25 आपराधिक मामले दर्ज किए थे। इस हिंसा में करीब 394 पुलिस कर्मी घायल हुए थे और पुलिस के लगभग 30 वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए थे।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: