खस्ताहाल मार्ग ग्रामीणों के लिए बन रहा परेशानी

• मल्हारगढ तहसील के बादपुर व
बांसखेड़ी मार्ग पर गुजरते सेकड़ो वाहन
पेदल चलना भी हो रहा मुश्किल
चंदन गौड़
मंदसौर। सरकार लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत आप सब ले सामने है बंदरबाट कर खाने की जो परंपरा चल रही इससे आगे विकास किसी को नही दिख रहा वही हम बात करते है बांसखेड़ी से बादपुर मार्ग की हालत खस्ताहाल मल्हारगढ तात्कालीन सीईओ को भी इस मामले में अवगत कराया था लेकिन अभी तक इस खस्ताहाल रास्ते को बारिश के महीनों में कोई देखने तक नही आया। जैसे अपने क्या काम निकल जाएंगे कीचड़ में आखिर जवाबदार कौन ग्रामीणों व राहगीरों को आ रही काफी तकलीफे शासकीय वाहनों ले आने का मेन रास्ता यही है लेकिन अब तक कोई सुध नही न अतिक्रमन हटा न कीचड़ की समस्या हल हुवी।
ग्रामीणों ने बताया की यंहा रोड़ पर पानी भरा रहने से वर्तमान में डेंगू की बीमारी भी क्षेत्र में बढ़ सी रही है गांवो में भी इनके केस बढ़ रहे है रोड़ पर पानी गिरने के बाद 15 दिनों तक कीचड़ नही जाता रास्ता सिकुड़ा हुवा है जिससे वाहन निकलने में भी परेशानी आती है मंडी रोड भी शॉर्टकट यही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान लगाने को तैयार नही है । प्रशासनिक साधन भी ज्यादातर इसी रास्ते से निकलते है
एस डी एम महोदया रोशनी पाटीदार ने बताया कि रोड़ पी डब्ल्यू डी बनाएगा लेकिन बादपुर से बांसखेड़ी मार्ग के बारे में मल्हारगढ जनपद पंचायत के संबंधित इंजीनियर को अवगत करा दिया है जल्द सर्वे करेंगे रास्ते पर अतिक्रमण होगा तो हटा देंगे ।