कलेक्टर ने 3 प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी

- तीनों के द्वारा फसल बीमा की शिकायतों के निराकरण में बरती जा रही थी गम्भीर लापरवाही
चंदन गौड़
मन्दसौर- कलेक्टर मनोज पुष्प ने फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निराकरण नहीं करने एवं गंभीर लापरवाही बरतने के कारण तीन प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी है।
कलेक्टर द्वारा सी.एम.हैल्पलाईन में फसल बीमा से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि श्री दिनेश कुमार भाना, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सीतामऊ की कुल 112 शिकायतें, गुलाब सिंह चौहान, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, भानपुरा की कुल 30 शिकायतें एवं कमल सिंह वास्केल, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, गरोठ की कुल 105 शिकायतें समाधान ऑनलाईन (CM Helpline) पर लंबित हैं। जिसके निराकरण के लिए कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया लेकिन निराकरण करने में किसी प्रकार से रुचि नहीं ली गई। जो कि श्री भाना, श्री चौहान एवं श्री वास्केल की अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है।
इस कारण दिनेश कुमार भाना सीतामऊ, गुलाब सिंह चौहान भानपुरा एवं कमल सिंह वास्केल गरोठ को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही तथा अपने पदीय उत्तरदायित्वों के निवर्हन में उदासीनता बरतने के कारण लघुशास्ति से दण्डित करते हुए म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 10 (चार) के तहत आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है।