मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल , फीता काटकर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

चंदन गौड़
मंदसौर-गांव बादपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुवा जिसमे कचनारा व आकली गांव का मैच प्रारम्भ किया गया व टूर्नामेंट में लगातार 16 टीमे भाग लेंगी वही गांव में मैदान का अभाव के चलते खेत मे ही गांव के युवाओं ने काफी मेहनत कर ग्राउंड बना दिया जिससे कि टूर्नामेंट करवाया जा सके काफी तारीफे काबिल बात है सभी अतिथियों ने मैदान के विषय मे भी सराहना की वही गांव में मैदान न होने को लेकर भी चर्चा की जिसमे मुख्य रूप से बादपुर शुभारंभ में पधारे मुख्य अतिथि बूढा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा , सरपंच फूलसिंह चौहान , राजकुमार गोड़ ,आरक्षक देवेंद्र सिंह ,पूर्व सरपंच बापूसिंह चौहान , प्रहलादसिंह चौहान , गोवर्धनसिंह, दशरथसिंह तंवर ,राजेन्द्रसिंह,शेरसिंह ,दिलीपसिंह ,नरेन्द्रसिंह ,विकास कुमार , कालूसिंह सहित पत्रकार पप्पू सोलंकी व पारस राठौर व सभी खिलाड़ी व ग्रामीण टूर्नामेंट के शुभारंभ में उपस्थित रहे।