
जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान के सपोटरा (करौली) में दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें गांव के ही दबंगों द्वारा राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया, जहां पर उपचार के दौरान एस.एम.एस.हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु से पूर्व पीड़ित ने पर्चा बयान के दौरान आधा दर्जन लोगों के नाम बताये, जिसमें से एक की ही गिरफ्तारी हुई है अन्य फरार हैं. पुजारी परिवार में 6 बेटियां एवं एक पुत्र है. इस घटना के चलते ब्राह्मण समाज सहित आमजन में आक्रोश व्याप्त है. अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) परिवार द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि ब्राह्मण परिषद के अलावा अन्य विप्र संगठन और अन्य समाज के प्रबुद्धजन समस्त जिले एवं तहसील में सम्बन्धित ऑफिसर को सरकार के नाम से ज्ञापन दें. अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा ने बताया कि चेयरमैन/संयोजक श्रीराम इंदौरिया के निर्देशानुसार समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/तहसील अध्यक्ष अपने अपने एरिया में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से ज्ञापन समस्त सम्बन्धित पदाधिकारी के माध्यम से देंगे और प्रशासन से निम्न मांग करेंगे:- जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, किसी को बक्शा ना जाये. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा मंदिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर सीमांकन कर पुजारी परिवार को सौंपी जाए. पुजारी परिवार की आर्थिक मदद की जाए तथा उनकी सभी बेटियों की शिक्षा एवं विवाह की जिम्मेदारी ली जाये. परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
मांगे नही माने जाने पर सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश के सभी तहसील स्तर पर ब्राह्मण परिषद, अन्य विप्र संगठन तथा अन्य समाज के प्रबुद्धजन विरोध प्रदर्शन करेंगे.