प्रत्यंचाराजस्थान

राजस्थान पंचायत व जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने की फतेह।

अनुभव अवस्थी

मुख्य रूप से गांव व ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पंचायत व जिला परिषद चुनाव में भारी विरोध के बावजूद भी राजस्थान में भाजपा ने अपनी जीत के साथ यह अहसास कराया है कि अभी भी इन क्षेत्रों में भाजपा को मतदाता पंसद कर रहे हैं व उन पर अपना विश्वास बनाए हुए हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी इस चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने प्रर्दशन किया है, उससे यह साफ झलकता है कि यहां के ग्रामीण मतदाताओं में भाजपा पर भरोसा बना हुआ है। जिस कारण इस चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है और मतदाताओं ने उन्हे आगे की राह दिखाई।
राजस्थान में पंचायतराज और जिला परिषद के चुनावों के परिणाम उम्मीद से बिल्कुल परे रहे। जहां पहले दिनभर कांग्रेस बढ़त बनाती दिखी। शाम होते- होते चुनाव के परिणाम ने स्थिति साफ कर दी कि गांव की सरताज प्रदेश में भाजपा ही है। राजस्थान में 21 जिलों में हुए पंचायत चुनावों के लिए मतगणना जारी है। ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों के बाद यहां भी भाजपा ने दमखम दिखाया है । चुनाव नतीजों की बात करें तो भाजपा को बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, चूरू, जालौर, सीकर, झुन्झुनू में बहुमत मिला है। जबकि कांग्रेस को हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, बांसवाड़ा और बीकानेर में बहुमत हासिल हुआ है। वहीं, बाड़मेर, डूंगरपुर और नागौर में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।
पंचायती राज चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त पर सतीश पूनिया ने राजस्थान की जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रणाम किया। राजस्थान के पंचायती राज एवं जिला परिषद चुनाव में विजयी हुए सभी भाजपा प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूल मंत्र को मानते हुए निरंतर जनहित में कार्यरत रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा को विजय दिलाने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया और विजयी उम्मीदवारों के साथ ही राजस्थान भाजपा की टीम को बधाई दी। जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि यह परिणाम कांग्रेस सरकार के झूठ व अहंकार की पराजय है।
भाजपा की जीत केंद्र की मोदी सरकार पर जनता के विश्वास की विजय है। वहीं, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने इस जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम बताते हुए कहा कि प्रत्याशियों ने जो कहा है वह करेंगे। ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं । पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी में विश्वास का प्रतीक है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: