Uncategorized
बड़ी खबर :कोरोनॉ की एम्स में युवक को दी गई पहली खुराक, नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

नई दिल्ली ।कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश में तैयार की गई वैक्सीन कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। इस वैक्सीन की पहली खुराक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में एक 30 वर्षीय युवक को दी गई है। एम्स में कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के प्रमुख शोधकर्ता और कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने बताया कि यह ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण है। वैक्सीन का पहला डोज दिल्ली के एक निवासी को दी गई है। दिल्ली निवासी यह पहले वालंटियर हैं। इनकी दो दिन पहले जांच की गई थी और इस दाैरान उनकी सभी रिपोर्ट ठीक आई। वैक्सीन लगाने के दो घंटे बाद तक उसे अंडर ऑब्जरर्वेशन रखा गया। इस दाैरान उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।