प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

बूढा में एच पी गैस के गोडाऊन का ताला तोडकर 28 गैस सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

चंदन गौड़

मंदसौर। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त अधिकारियोें को दिये गये थे उसी तारतम्य में डाँ. अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं टीसी पंवार, अअपु मल्हारगढ तथा निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ के मार्गदर्शन एवं उनि गौरव लाड, चौकी प्रभारी बूढा के कुशल नेतृत्व में हुई सिलेंडर की चोरी करने वाले आरोपी का पर्दाफ़ाश करने में थाना नारायणगढ, बूढा चैकी पुलिस टीम को बडी सफलता मिली है। पुलिस टीम के द्वारा थाना नारायणगढ, चौकी बूढा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बूढा में एचपी गैस सिलेंडर के गोडाऊन का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से 26 भरे सिलेंडर चुराने वाले 01 आरोपी को घटना कारित करने के 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। 26.06.2021 को रात्रि में चिल्लोद पिपल्या रोड़ पर स्थित एच पी गैस गोडाउन का ताला तोड़ कर अज्ञात आरोपी द्वारा गोडाऊन से 28 गैस से भरे सिलेण्डर चोरी होने की घटना प्रकाश में आई थी। जिसकी सूचना फरियादी ललित पिता दिनेश पाटीदार ने थाना नारायणगढ पर दी थी। जिस पर तत्काल थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 202/21,धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना घटनास्थल पर चोकी प्रभारी बूढा गौरव लाड एवं पुलिस टीम के द्वारा विवेचना करते घटनास्थल पर मौजूद भौतिक एंव तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना करते साक्ष्यों एवं पूछताछ केे आधार पर उक्त गैस के गोडाउन पर ही काम करने वाले नितेश वर्मा के व्दारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी नीतेश की सरगर्मी से तलाश की जाकर उसे गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम को बडी सफलता मिली। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी नीतेश के द्वारा चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये एचपी कम्पनी के समस्त 28 गैस सिलेण्डर कीमती 40,600 रु के बरामद किये गये।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: