किराना दुकान में चौरी के आरोपी को 36 घण्टे में पुलिस ने गिरफ्तार

चंदन गौड़
मंदसौर। गांधीसागर थाना प्रभारी लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि गुरुवार को फरियादी गोपाल वधवा उम्र 57 वर्ष निवासी गांधीसागर नं. 03 द्वारा थाने आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 02.03.2022 बुधवार को रात करीबन 9.00 बजे मैं गांधीसागर नं. 3 जनरल स्टोर दुकान बंद करके घर चला गया था जब सुबह 7.00 बजे वापस आया तो मेरी दुकान के छत का पिछे का चद्दर उखड़ी हुयी थी व दुकान से 05 बण्डल रस्सी , एक बण्डल हरा पाईप किमती 20000 रुपये व नगदी करीबन 1000 रूपये के सिक्के कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गये है ।घटना के तत्काल बाद उनि लाखनसिंह राजपूत थाना प्रभारी गांधीसागर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा घटना का मौका मुवायना करके मुखबीर सूचना पर मात्र 36 घण्टे के अंदर आरोपी कपिल मीणा व प्रितम शर्मा को गांधीसागर के जंगलो में 60 लीटर अवैध शराब व शराब सामग्री के साथ गिरफ्तार किया व आरोपियों से पुछताछ कर चौरी का सामान रस्सी के बंडल पाईप व नगदी कपिल व प्रितम के कब्जे से बराबद किये ।