झारखंड

पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी लेने रांची पहुंचे तेज प्रताप

कोरोना संक्रमण के कारण विहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लालू यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीति पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि तेजप्रताप यादव सड़क मार्ग से बुधवार देर रात रांची पहुंचे।
तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप की पिता से इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्मा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बिहार विधान सभा चुनाव में राजद प्रत्याशियों को लेकर तेजप्रताप अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी माहौल के दौरान तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हो गये हैं। वहीं राजनीतिक समीकरणों में इस बात की चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी एश्वर्या को चंद्रिका राय खड़ा कर सकते है। इन सभी बातों को लेकर तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू से बात कर सकते है। तेज प्रताप यादव पिता से मिलकर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान तेज प्रताप लालू से ये भी पूछेंगे कि वह किस सीट से चुनाव में उतरें। माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं।
मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार, तेज प्रताप ने हाल ही में यह बयान दिया था कि आरजेडी समुद्र है और अगर एक लोटा पानी इसमें से निकल जाता है, तो पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दिए गए इस तरह के बयान के बाद लालू प्रसाद यादव ने खुद मैसेज भेज कर तेज प्रताप को रांची बुलाया था।
पार्टी में रघुवंश प्रसाद की नाराजगी को लेकर तेज प्रताप ने बताया कि आज सुबह ही रघुवंश प्रसाद से उनकी बात हुई है, वे किसी तरह से नाराज नहीं है, नाराजगी की अफवाह सिर्फ मीडिया में उड़ रही है। तेज प्रताप ने कहा कि वे पूरे बिहार में चुनाव लड़ंगे। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय से चली मुलाकात के संबंध में तेज प्रताप ने बताया कि वे अपनी पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने पहुंचे, अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है, इसलिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: