आईओसी कैंपस में टैंकर के चक्के हुए बेपटरी
बसंत कुमार श्रीवास्तव
(देवीपाटन मंडल)
गोण्डा। गोण्डा- कचहरी स्टेशन के बगल स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन कैंपस में साइडिंग के दौरान मालगाड़ी टैंकर की प्लेसिंग में हुई चूक के कारण टैंकर के चार चक्के बेपटरी हो गए। घटना गुरुवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट की है। मौके पर राहत बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एरिया मैनेजर और आरपीएफ निरीक्षक मय टीम पहुंच गए।
एरिया मैनेजर मनीष कुमार बताते हैं कि डिरेलमेंट की घटना आईओसी कैंपस में घटी है। इसमें न तो रेलवे का किसी प्रकार जान माल व समय का नुकसान हुआ और न ही रेलवे स्टाफ की चूक है। घटना आईओसी साइडिंग के अंदर की है। विलम्बन भी नही हुआ, परिचालन सुव्यवस्थित किया जा चुका है, टैंकर रिरेल करने की कार्रवाई भी की जा रही है। कचहरी स्टेशन अधीक्षक संतराम घटना के वक्त मौजूद नही थे। उनके जूनियर स्टाफ ने मोर्चा संभाला। इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार आरपीएफ टीम के साथ जायजा लेते रहे।