
छत्तीसगढ़/कोरबा
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
देशभर में चल रहा कॉरोना महामारी का अतांक फ़िर भी लोग बिना बस पास के कमाने जा रहे दूसरे राज्य बीते शाम 4 बजे ग्राम लखनपुर बायपास रोड से गुजर रही एक तमिलनाडु राज्य का बस चुपके से छत्तीसगढ के कोरबा जिले एवं राजनांदगांव के मजदूरों को दबावपूर्वक तमिलनाडु (केरला) लेकर जाने के धाक में था , तभी वहां पर 112 को तत्काल सूचना देने पर मजदूरों एवं बस ड्राइवर से कड़ी पूछताछ करने पर ये पता चलता है कि बस नंबर TN-31 EH-2457
की गाड़ी जोकि तमिलनाडु की है इस बस ड्राइवर से कड़ी पूछताछ करने पर पाया गया कि ना तो बस का कोई एग्रीमेंट है और ना ही कोई पास बना है,
सबसे बड़ी बात यह भी है कि बस में नाबालिक लड़का भी मौजूद है पूछे जाने पर ये भी पता चला है कि वह किशोर लडका इन मजदूरों के साथ काम कि तलाश में निकला है।
इससे स्पष्ट होता है कि बस में काम कराने मजदूरों को फिर से काम के लिए तमिलनाडु ले जाया जा रहा है यह गैर कानूनी तरीके से किया जा रहा है ,
उक्त मामले की कार्यवाही डायल 112 के मौके पर मौजूद आफिसर्स द्वारा सख्ती से पूछ ताछ किया जा रहा है।