

चंदन गौड़
मन्दसोर- सीतामऊ तहसील के गांव पडलिया मारू से विशाल द्वारा अपनी पत्नी पूजा के प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस को कॉल किया था। पूजा की अभी उम्र 23 वर्ष है। 108 एम्बुलेंस नाहरगढ़ से महिला की सहायता के लिए तुरंत रवाना हुई तथा समय पर पहुंच कर प्रसव पीड़ित महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ ले जाते समय रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। स्थिति के अनुरूप 108 एंबुलेंस मौजूद स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलेट ने एंबुलेंस को रास्ते में ही रोककर महिला का सुरक्षित सफल प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ में भर्ती कराया गया। अभी दोनों की स्थिति सामान्य है।