जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

सजा लो गालियां और घर द्वार कल लड्डू गोपाल कन्हैया आ रहे हैं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांकेतिक शोभायात्रा

विधयेश भापकर

जबलपुर संस्कारधानी को धर्मधानी बनाने मे विगत 1980 से निरंतर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा श्री सनातन धर्म महासभा निकालती आ रही है, महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी महामंत्री अशोक मनोध्याय, कोषाध्यक्ष गुलशन मखीजा ने बताया कि जगतगुरू डा श्याम देवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन के दुख के पश्चात श्री सनातन धर्म महासभा के नेतृत्व में आगामी 30 अगस्त सोमवार को अपरान्ह 2.00 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा श्री नृसिंह पीठाधीश्वर पूज्य डॉ स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के पावन सानिध्य एवं नगर के सभी पूज्य संतजनों तथा सभी मठ मंदिरों के पदाधिकारियों ,सदस्यों की उपस्थिति में सांकेतिक रूप से बड़े ही धूमधाम से नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज के प्रांगण में निकाली जावेगी । आचार्य वासुदेव शास्त्री , मंहत महात्मा कृष्ण राज, महात्मा श्याम सुंदर जी सभी श्रृध्दालुओ से वैदिक परापंराओ के अनुसार व्रत, उपवास कर अभिषेक पंचोपचार पूजन करने कहा है।
पूर्व मंत्री चंद्र कुमार भनोत, बाबू विश्वमोहन, मोतीलाल पारवानी, बताया की शोभायात्रा के विराम अवसर पर पूज्य संतो के आशीर्वचन होगे। संयोजक प्रवेश खेडा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, मनोज नारंग ने बताया कि सांकेतिक शोभायात्रा व संपूर्ण आयोजनो मे वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए , कोविड नियमोँ का पालन करने करे। ज्ञानेंद्र सिंह बघेल, गिरिराज चाचा जी, शरद काबरा,जगदीश साहू ने घरो और मंदिरो को तोरण व्दार, पुष्पो से सज्जा करे, पीत और भगवा ध्वज लगाये । महिला मंडल की वीणा तिवारी, शिवकली मालवीय, नीता चावला, अंजू भार्गव, इंदुमती प्यासी ने सभी श्रृध्दालुओ से घरो पर लड्डू गोपाल के साथ अपने नन्हे मुन्ने बाल गोपाल को सुसज्जित कर सोशल मीडिया के साथ सभी के साथ आनंद कंद कन्हैयालाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया है।
सनातन धर्म महासभा जाबलिपुरम के अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, शरद काबरा, बाबू विश्वमोहन, गिरिराज चाचा, हरीश सबरवाल, डा गुलशन राय चक्रवर्ती, पिशोरीलाल सेठी, अंजू भार्गव, नीता चावला, प्रवीण गुलाटी, उमेश पारवानी, जगत बहादुर अन्नू, अनिल तिवारी, विजय सरागवी, संजय उपाध्याय, पप्पन मिश्रा, प्रेम पुरी गोस्वामी , सुभाष यादव, मनोज यादव, कैलाश साहू, डा सुधीर अग्रवाल, प्रवेश खेडा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, डा संदीप मिश्रा, मनोज नारंग, जगदीश साहू, डा एच पी तिवारी, राधेश्याम राय,
अंबर पुंज सहित नरसिंह मंदिर गीताधाम परिवार, सनातन धर्म महासभा जाबलिपुरम, श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर, श्रीगोपाललाल जी महाराज मंदिर हनुमानताल, गोपाल मंदिर घमापुर, श्रीकृष्ण मंदिर छोटी ओमती, जगदीश मंदिर गढाफाटक,
झूलेलाल मंदिर भरतीपुर, श्रीराम मंदिर मदनमहल, यादव महासभा जबलपुर, गीताधाम ग्वारीघाट, नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज, श्री गोविंदगंज रामलीला समिति, श्री गढा रामलीला समिति, नगर पंडित सभा, आषाढी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के समस्त पदाधिकारियो ने वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान मे रखकर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनानै का आग्रह किया है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: