
दिव्यांश राज धनकर
रायपुर ।।हर साल की तरह इस साल भी सारे श्रद्धालुओं के मन मे एक अंतिम आस थी कि झांकी की प्रदर्शनी भी हो सकती हैं, पर इस वैश्विक महामारी ने सारी आस चौपट कर दी,महादेव घाट के पास नगर निगम के तरफ से निर्मित कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया पिछले दो दिनों से 3,000 छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है, इसके अलावा शहर के कई इलाकों में तालाबों में भी विसर्जन किया गया,कुछ जगह पर विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनाये हैं, इसमे श्रद्धालुओं जे तरफ से सपरिवार मास्क लगाकर नियमो के साथ चलकर बारी-बारी से विसर्जन किया ,शासन प्रशासन के तरफ स्व नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार रोकथाम के लिए विसर्जन स्थल में सारे प्रबंध किए.