22 माह की बच्ची की हुई संदिग्ध मौत

- थाना क्षेत्र रसूलपुर के ताडो वाली बगिया की घटना

रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी
प्रत्यंचा न्यूज़ ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र ताड़ो वाली बगिया कब्रिस्तान के पास एक 22 माह की बच्ची मृत अवस्था में उसके परिजनों को मिली। जिस पर परिजनों ने थाना रसूलपुर में तहरीर देते हुये साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये बीती देर रात्रि जिला अस्पताल लाया गया।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मुहल्ला मसरूरगंज गली नंबर दस निवासी मुहम्मद इरशाद पुत्र मुहम्मद ऐजाज की तकरीबन 22 माह की पुत्री माहिरा परिजनों के मुताबिक बीती रात आठ बजकर बीस मिनट पर घर के आसपास खेलते खेलते गुम हो गयी थी। बताया गया कि काफी ढूढने और प्रयास करने पर देर रात्रि सवा बारह बजे करीब ताड़ो वाली बगिया कब्रिस्तान के सामने फरहान की टाल के पास बच्ची मृत अवस्था में मिली।
परिजनो का आरोप है कि माहिरा की साजिशन हत्या की गयी है उसके गले पर रेतने के निशान है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। पारिवारिक विवाद में पूर्व में भी घर आकर कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई और कहा इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।