नपा शिवना के किनारे बसे मकानों का इंजीनियर के साथ सर्वे करें

नपा शिवना के किनारे बसे मकानों का इंजीनियर के साथ सर्वे करें
नदी किनारे बसे मकान नदी में मिट्टी खिसकने से गिरने का खतरा, सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
चंदन गौड़
मन्दसौर –
सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका मंदसौर को निर्देश देते हुए कहा कि शिवना नदी के किनारे स्थित मकान मिट्टी खिसकने से गिरने की संभावना है। इस संबंध में शिकायतें भी प्राप्त हो रही है। इसलिए नगर पालिका इंजीनियर के साथ ऐसे मकानों का सर्वे करें। इस तरह के मकान मिट्टी धंसने से नही गिरे इसके लिए कार्यवाही भी करें। नगर पालिका मंदसौर शिवना नदी में तेजी से सफाई करे। सफाई का कार्य जमीनी स्तर पर करे। नगर पालिका अवैध निर्माण पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करें। अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। नगर पालिका में 1 वर्ष से भी अधिक शिकायतें लंबित हैं। जिनका अति शीघ्र समाधान करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत सहित सभी जगह अधिकारी मौजूद थे।
आरटीओ सभी एंबुलेंस की 1 सप्ताह में जांच करें
बैठक के दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितनी भी एंबुलेंस हैं। सभी की 1 सप्ताह के अंदर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच करने में किसी प्रकार की बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन विभाग रोस्टर बनाकर गाड़ियों की चेकिंग करें।
भू-माफिया पर जबरदस्त कार्यवाही करें
बैठक के दौरान राजस्व विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया कि भूमाफियाओं पर जबरदस्त कार्यवाही करें। ऐसी जमीन जो सरकारी हैं तथा उन्हें अवैध कब्जा कर रखा है। उसे तुरंत मुक्त करवाए। राजस्व वसूली के संबंध में दलोदा तहसील की बहुत नाजुक स्थिति हैं। राजस्व वसूली में प्रगति लाएं।