
अनुभव अवस्थी
हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस करने के आरोपी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शुक्रवार को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी। साथ ही कोर्ट ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी इलाहाबाद हाई कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर भी रोक लगा दी है।
फारूकी और अन्य के खिलाफ मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि फारूकी ने नए साल पर इंदौर में एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायत के बाद मुनव्वर फारूकी को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।
फारुकी पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का ही मामला दर्ज है। फारुकी के खिलाफ इंदौर के तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज है और इस संबंध में वह न्यायिक हिरासत में इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद है। तुकोगंज थाने में भी फारुकी पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का ही मामला दर्ज है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी फारुकी के खिलाफ एक स्थानीय अधिवक्ता की शिकायत पर जार्ज टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। दरअसल इस हास्य कलाकार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं का कथित रूप से अपमान किया था।