
संजय कुमार विश्वकर्मा रामगढ़ झारखंड
रामगढ़ भुरकुंडा : पटेल नगर भुरकुंडा में दो सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को यहां स्थापित करने की मुहिम के तहत रविवार को भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच की बैठक स्थानीय पंचायत जिला परिषद सदस्य दर्शन गंझू ने की । मंच का संचालन विनय सिंह ने किया । बैठक में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यवसायिक,संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे । बैठक में भूमाफिया से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रशासनिक कार्रवाई की समीक्षा की गई और कहा गया कि भूमाफिया को अंतिम नोटिस सीओ ने दे दिया है इसका समय 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। यदि इसके बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने में ढील बरतेगा तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक में मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य उदय मालाकार द्वारा 16 अगस्त से प्रस्तावित भूख हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा भी की गई जिसमें महिलाओं का भी बढ़-चढ़कर योगदान होगा । बैठक में गिरधारी गोप ,टिकेश्वर महतो, चमन लाल , रेणुका देवी, संजय मिश्रा सुभाष दास, राजेंद्र करमाली, बलजीत सिंह आदि कई हस्तियां शामिल थे । सोमवार को समिति ने भुरकुंडा पंचायत भवन में बैठक बुलाई गई है जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी