मजबूत इच्छाशक्ति से मिलते हैं ऐतिहासिक परिणाम – मंत्री डंग

• पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने पर्यावरण महोत्सव में रोपे 11 हजार पौधे
चंदन गौड़
मन्दसौर |यदि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो ऐतिहासिक परिणाम लाये जा सकते हैं। यहां सेमली दलोट में गोशाला समिति, गणमान्य जन, पर्यावरण प्रेमियों ने शासन-प्रशासन के सहयोग से पर्यावरण महोत्सव मनाते हुए 11000 पौधों के रोपण का जो संकल्प लिया है। जब यह संकल्प आकार लेगा और यह क्षेत्र पौधों के पेड़ बनने पर लहलहायेगा, जो अनुपम छटा बिखरेगी, उससे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण प्रकृति के श्रृंगार से होगा। यह बात मध्य प्रदेश के पर्यावरण एवं नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कही। वे रविवार को ग्राम सेमली दलोट में गोशाला परिसर में आयोजित पर्यावरण महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गोशाला परिसर में 11000 पौधों का रोपण किया गया।
मंत्री डंग ने कहा कि मानसून के इस सीजन में हम सभी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए पौधरोपण करना चाहिए। आपने जनमानस से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करे। आपने यह भी अपील की कि हम सिर्फ पौधे लगाकर इतिश्री नहीं करें, बल्कि उन्हें सहेजे और बड़ा होने तक उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में दिलीपसिंह तरनोद, एसडीएम संदीप शिवा, भगवानसिंह शक्तावत, रामगोपाल काला, कैलाश गुप्ता, किशोर पाटीदार, डॉ बालाराम, अशोक धनोतिया,
दिनेश गुप्ता, अभय जैन, वीरेन्द्र जैन, भेरूसिंह, मेहरबानसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।