प्रत्यंचा
जर्जर एन एच 80 की मरम्मत शुरू


रश्मि राजपूत बिहार ब्यूरो हेड
आज उच्च पथ निर्माण विभाग भागलपुर के द्वारा जीरो माईल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक NH80 रिपेयरिंग की शरुआत की गई । रिपेयरिंग के दौरान नवनिर्माण सह संयोजक रविश रवि ने शुभम सिंह के साथ रिपेयरिंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की जानकारी मुख्य अभियंता उच्च पथ प्रमंडल के कार्यालय जाकर दिया और विरोध दर्ज करते हुए कहा कि इस तरह सड़क रिपेयरिंग से यह टिकाऊ नहीं होगी जिससे नागरिकों को बार बार परेशानी होगी । इसके बाद तुरंत उच्च पथ अभियंता ने कार्य स्थल पर आकर गुणवत्ता में सुधार करवाकर करवाया एवं इसके ऊपर इसपर दो लेयर और देने का आश्वासन दिया ।

रविश रवि ने नागरिकों से आग्रह किया कि सजग बनें जहाँ भी अनियमितता देखें तुंरत विरोध दर्ज करें तभी व्यवस्था जिम्मेदार बनेगा ।