प्रत्यंचा

आयुष्‍मान कार्ड बनाने का द्वितिय चरण प्रारंभ

4 जनवरी से 16 जनवरी तक जिले के 503 गांवों में बनाये जायेगे आयुष्‍मान कार्ड 

चन्दन गौड़

मन्दसौर- जिला कलेक्‍टर  मनोज पुष्प ने बताया कि आम नागरिक लोक सेवा केन्‍द्र में भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क लाभ दिया जाता है। वर्ष 2011 जनगणना एसईसीसी सूची में सम्मिलित परिवार, संबल योजना अतंर्गत पात्र हितग्राही एवं राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची (राशन कार्ड) धारक परिवार पात्र है  आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने पास के लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ग्राम पंचायत भवन में जाकर बनवा सकतें है। जिसमे प्रत्‍येक आवेदक को 30 रूपये का भुगतान करना होगा। आयुष्‍मान कार्ड बनाने का द्वितिय चरण प्रारंभ किया गया है। जो 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक जिले के 503 गांवों में आयुष्‍मान कार्ड बनाया जायेगा। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत है। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्‍या आती है तो लोक सेवा केन्‍द्र के हेल्‍पडेस्‍क कर्मचारी से सहायता लें सकते है। आयुष्‍मान कार्ड संबंधि अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 1800111565/14555 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर लॉग इन करने के अलावा लोक सेवा केन्द्र या जन सेवा केन्द्र (CSC) संपर्क कर सकते हैं।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: