1 अगस्त से प्रारंभ होगा खेल प्रतिभा चयन कार्यक्रम

चंदन गौड़
मन्दसौर | जिले में 1 अगस्त से खेल प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रारंभ होगा । प्रतिभा चयन कार्यक्रम मंदसौर ग्रामीण अंचलों कस्बो और जिला स्तर पर छुपी खेल प्रतिभाओं का चयन करने और इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के लिए जिले में 1 अगस्त 2021 से प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि 1 अगस्त से 10 अगस्त तक जिला स्तर पर तथा 11 से 20 अगस्त 2021 तक संभाग स्तर पर टैलेंट सर्च खेल विभाग द्वारा कार्यक्रम स्कूली शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में जिला स्तर पर खिलाड़ियों को फिजिकल टेस्ट (शारीरिक परीक्षण) एवं दूसरे चरण में संभाग स्तर पर स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षण) किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रतिभा चयन हेतु खिलाड़ी की उम्र 12 से 18 वर्ष की होना अनिवार्य है चयनित खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा संचालित खेल एकेडमी में चयन होगा जहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा प्राप्त होगी । चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क करें।