मतदाता जागरूकता के लिए किया गया विशेष रैली का आयोजन

चंदन गौड़
मन्दसौर | जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर रूप से जारी है। मतदाता जागरूकता के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान सेंस अंतर्गत विकासखंड मंदसौर के ग्राम साबा खेड़ा में विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता संदेश नारे आदि का प्रचार प्रसार किया गया। रैली में गांव की जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा सहभागिता की गई। रैली का समापन जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुआ। रैली समापन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ का वाचन पीसी चौहान सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। रैली के दौरान जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साबाखेड़ा के प्राचार्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।