इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था झांकी मार्ग की विशेष चैकिंग…

अनंत चतुर्दशी चल समारोह को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्ण सर्तकता के साथ की, पूरे झांकी मार्ग की विशेष चैकिंग
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गई हैं पुलिस व्यवस्था, जो हर प्रकार की गतिविधियों पर रखेगी पैनी नजर ।

इन्दौर-दिनांक 08 सितंबर 2022- इंदौर शहर के महत्वपूर्ण त्यौहार अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहें, इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों व झांकी मार्ग की विशेष व प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं ।
निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर पुलिस द्वारा अनंत चतुर्दशी चल समारोह के संपूर्ण मार्ग की विशेष चैकिंग पुलिस थाना सराफा के बल के साथ बीडीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा उपकरणों एचएचएमडी/डीएचएमडी एंव स्नीफर डॉग की सहायता से की गई। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु पुलिस की विशेष टीमें भी कैमरे, ड्रोन आदि उपकरणों से सुसज्जित हो सक्रिय होकर पूरे मार्ग पर विशेष नजर रखेगीं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुलिस व्यवस्था भी लगाई गई है जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: