प्रत्यंचामध्य प्रदेशशहडोल
तीन अपराधियों पर एसपी ने घोषित किया 5-5 हजार का इनाम

मयूरदीप मिश्रा ब्यूरो
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आरोपी सुनील साहू पुत्र सूरजदीन साहू, निवासी चाका, थाना बुढार, सुमित उर्फ बड्डे जैन पुत्र प्रेमचंद्र जैन, निवासी सिंधी बाजार, बुढार और मो.अकरम उर्फ मोनू इक्का पुत्र इस्लाम, निवासी वार्ड नं.15, टॉकीज रोड, धनपुरी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। बीते माह एसईसीएल से रात में घुसकर लाखों का सामान चोरी किया था। मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों के तार जुड़े पाए थे और मामला पंजीबद्ध किया। बुढ़ार निवासी बड्डे जैन कबाड़ का धंधा करता है। इसी धंधे की आड़ में वह चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त करता है। एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए की इनामी राशि घोषित की है।