जिला अस्पताल में बहुत जल्द मंदसौर व नीमच जिले के मरीजों की आरटीपीसीआर मशीन से होगी कोरोना की जांच, तैयारियां पूर्ण

रतलाम मेडिकल काॅलेज के डीन व विशेषज्ञ टीम ने मंदसौर विधायक और कलेक्टर से की विशेष चर्चा
चंदन गौड़
मंदसौर – कोरोना मरीजों की जांच एक ही दिन में हो जाऐ इसकों लेकर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया व कलेक्टर पुष्प की पहल पर एक सप्ताह में मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब को प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रहीं है। इसके लिए विधायक सिसोदिया ने अपनी निधी से 25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की और उन्हीं के प्रयासों से उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल ने 15 लाख रुपये दिऐ। कुल 40 लाख रूपए की राशि से मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब की स्थापना होगी, इसकों लेकर भोपाल मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश और मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प के आमंत्रण पर रतलाम मेडिकल काॅलेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पूर्व डीन एवं माईक्रो बायलाॅजी विभाग की प्रमुख डाॅ शशि गांधी की अगुवाई में मंदसौर पहुंची। जिसने लेब स्थापना के लिए स्थान चयनित किया और सर्किट हाउस पर विधायक व कलेक्टर से विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने लेब की स्थापना को लेकर भोपाल के स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार प्रारम्भ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निजी सचिव उज्जैन संभाग के कमीश्नर रहे आनंद शर्मा ने मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब की तत्काल स्थापना की तैयारी को लेकर रतलाम मेडिकल काॅलेज को निर्देश दिए। इसी बीच मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी रतलाम मेडिकल काॅलेज को पत्राचार कर विशेषज्ञों को मंदसौर आमंत्रित किया। जिस पर बुधवार को मेडिकल काॅलेज की पूर्व डीन और माइक्रो बायलाॅजी विभाग की प्रमुख डाॅ शशि गांधी और सहायक प्राध्यापक डाॅ गौरव सक्सैना मंदसौर पहुंचे। मंदसौर पहुचकर यहां के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से आरटीपीसीआर लेब की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
डाॅ गांधी ने अवगत कराया कि रतलाम मेडिकल काॅलेज में जो मशीन लगी है वैसी ही मशीन में मंदसौर में भी स्थापित करवाया जाऐ, क्योंकि रतलाम में इसके लिए विशेषज्ञों की टीम है। जिसे इसके संचालन का उन्हें पूरा अनुभव हो चूका है। इसलिए मंदसौर में भी उसी प्रकार की मशीन के स्थापित होने से किसी भी तरह की तकनीकि दिक्कत नहीं होगी।चर्चा के बाद जहां अभी ट्रूनाॅट लेब है उसे देखा और इसे आरटीपीसीआर लेब के लिए पूरी तरह से फिजिबल मानते हुए थोडी और जगह बढाने के लिए कहा। इस पर नशा मुक्ति केन्द्र के रिक्त कक्ष को इसमें सम्मिलित करने पर सहमती बनी। एक-दो दिन में ही इस अतिरिक्त स्थान को भी ट्रूनाॅट लेब परिसर से जोड़कर यहां तमाम आवश्यक प्रबंध कर लिए जाऐगे। इसके साथ ही लेब को संचालित करने के लिए टेक्नीशियन समेत सभी व्यवस्थाओं को चर्चा के दौरान पूरा कर लिया। मशीन प्रदाय करने वाली कंपनी से भी चर्चा कर ली गई, वहां मशीन पूरी तरह से तैयार है।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर और नीमच जिले के मरीजों की एक ही दिन में जांच हो जाए इस उद्देश्य को लेकर मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब की स्थापना की जा रहीं है, इसके स्थापित होते ही दोनो जिलों के करीब चार सौ मरीजों की जांच रिर्पोट एक ही दिन में मिल जाऐगी। लेब की स्थापना के लिए विधायक निधि और उघोगपति श्री गनेडीवाल के सहयोग से धन का प्रबंध हो गया है, मेडिकल काॅलेज की टीम के साथ चर्चा कर स्थान चयनित कर लिया गया है तथा इसकों संचालित करने के लिए टैक्निशियन की भी व्यवस्था हो गई हैं। मशीन भी मंदसौर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब संभावना है कि एक-दो दिन में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से इसके लिए आर्डर जारी हो जाऐगा। इसके साथ ही मशीन मंदसौर पहुंच जाऐगी, इसके स्टाॅलेशन में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, इसलिए संभावना है कि मशीन आते ही मंदसौर में लेब कार्य करना प्रारम्भ हो जाऐगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मंदसौर जिला एक उदाहरण बन जाऐगा जहां कोरोना मरीजों की जांच के लिए आरटीपीसीआर लेब की स्थापना अस्पताल में हो रहीं है।