लाइफस्टाइल
लोगो की तकलीफ को समझने वाला सोनू सूद ने ट्विटर से साझा की अपनी पुरानी तस्वीर 1997 की
मुंबई । कहने के लिए फ्लिम इंडस्ट्री चकचोंध से भरी है और इस चमक में आम इंसान की तकलीफ कोई फ्लिम एक्टर पहचान नही पाता, पर सोनू सूद उन कलाकारों में से एक है जो अपने धरातल को न भूलते हुए उन बेसहाय की मदद करते आये है।
लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने बहुत से ऐसे लोगो को उनके घर पहुंचाया जो अपने आप को अकेला समझ रहे थे, आज उन्होंने अपनी तस्वीर ट्विटर एकाउंट से साझा की जिसमे वो ये बता रहे कि हिम्मत से कोई काम नामुकिन नही है । सोनू सूद ने फ्लिम इंडस्ट्री में अपने आप को बड़ी मेहनत से स्थापित से किया है । लॉक डाउन के दौरान उनकी फैन फोल्लोविंग बहुत बढ़ी है ।
