रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हीरो हैं सोनू सूद


बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की किसी भी तरह से मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं । कोरोना काल में सोनू कई लोगों के लिए एक मसीहा या यूं कह लें कि अवतार बनकर उभरे हैं । लोग भी सोनू सूद की इस दरियादिली की सराहना करने से नहीं थक रहे हैं । सोनू सूद का मदद करने वाले व्यवहार से एक्टर को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है । सरकार ने भी अभिनेता सोनू सूद की काफी सराहना की है । सोनू सूद ने कोरोना काल में कई लोगों को उनके घर पहुंचाकर मदद की । ऐसे में सोनू सूद लोगों के लिए रियल हीरो बन गए हैं । हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है ।
लॉकडाउन से लेकर अभी तक जो स्टार सभी के दिल पर छाया रहा है वो कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हैं। सोनू सूद की नेकी ने सभी को अपना दिवाना बना लिया है। एक बार फिर सोनू सूद ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल एसके शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया, ”सर मैं बिहार के भागलपुर जिले से हूं। मेरे भाई का 11 साल का बेटा है। वह कई दिनों से बीमार था, आज उसकी रिपोर्ट आई है। उसे ब्रेन ट्यूमर है। सर, आप सबकी मदद करते हैं, कृपया इस बच्चे को भी बचा लीजिए।”
इस ट्वीट के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पहले डॉक्टर से बात की और फिर जवाब देते हुए लिखा, ‘चिंता मत कीजिए. डॉक्टर से बात हुई, अगले हफ्ते दिल्ली में बच्चे का ऑपरेशन हो जाएगा। आप लोग तैयारी कीजिए। आपके बेटे को फिट करते हैं।’
महीनों पहले लोगों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला अब जरूरतमदों की मदद और मरीजों के इलाज तक पहुंच चुका है। हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद ने ऐसी ही दरियादिली दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया।
सोनू ने जैसे ही यह ट्वीट लिखा, लोग उनकी तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा- सोनू भाईसाहब आप अपनी ID चेक करवाओ. मुझे पता चल गया है, 200% आप ही कल्कि अवतार हो। एक अन्य यूजर ने सोनू से कहा- ‘‘यही लोग जिन्हें आप इस तरह की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण मदद कर रहे है, जल्द ही आप पर राजनीतिक दुराग्रह से प्रेरित होने और भेदभाव करने का आरोप लगाने लगेंगे, क्योंकि आप जो कर रहे है वो इस समय एक सरकार के काम करने के सामान है। और संभव है कि समय की अल्पता और अन्य तकनीकी दिक्कतों का कारण आप सबकी समस्या न सुन पाएं और उनका निदान न कर पाए।’’
उनके इस ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया। अब तक 52 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट को पसंद किया। 4 हजार से ज्यादा बार इसे रिट्वीट किया गया है। सोनू ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं। वे वहां पर मिल रहे सवालों का जवाब देने के साथ-साथ लोगों की मदद भी करते हैं। किसी को घर पहुंचाना हो, जरूरतमंदों की मदद करना हो या विदेश में फंसे छात्रों को वापस भारत लाना हो, सोनू सूद सबकी मदद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विदेश में फंसे छात्रों को वापस लाने का काम किया।