प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

स्कार्पियो से कर रहे थे शराब की तस्करी, लगभग 1 लाख की शराब और स्कार्पियो बरामद

कोरोना कर्फ़्यू में बंद हैं शराब की दुकानें, मोटा मुनाफा कमाने कर रहे थे तस्करी

भारत भूषण
भोपाल ब्यूरो

भोपाल । बैरसिया पुलिस ने देशी शराब के 2 तस्करों को स्कार्पियो कार समेत गिरफ्तार किया है, तस्करों के पास से 1.05 लाख रूपये कीमती 189 लीटर (1050 क्वाटर) देशी शराब बरामद की गई है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब विक्रय व परिवहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के कारण शराब तस्करों द्वारा मोटा मुनाफा कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है। ऐसे तस्करों के विरुद्ध भोपाल पुलिस द्वारा विगत महीने से लगातार कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त पुलिस को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी व स्टाफ को सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया । भोजापुरा जोड के पास पहुंचकर पुलिस दल मुखबिर सूचना अनुसार एक सफेद रंग की स्कार्पियों जीप का तलाश रहे थे, इसी दौरान सफेद रंग की स्कार्पियों नरसिंहगढ की ओर से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तेज गति होने से असंतुलित होकर रोड किनारे नीचे गड्डे मे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई । कार में सवार दोनों लोगों ने भागने की असफल कोशिश की पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया । मौके पर पुलिस की गिरफ्त में प्राथमिक पूछताछ में उन्होने अपना नाम धनराज सिंह गुर्जर व दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र गुर्जर बताया । दोनों ही आरोपी जिला राजगढ के बताए जा रहे हैं, इसके बाद स्कार्पियों कार क्रमांक MP04 CQ 4429 की तलाशी ली गयी, जिसमे 07 बोरी में देशी शराब भरी हुई बरामद की गई । कुल 1050 क्वाटर में करीबन 189 लीटर देशी शराब बरामद की गई है, पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 1,05,000/- रूपये है । आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर शराब और कार को जब्त कर लिया गया है ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: