कांग्रेस से बीजेपी में आयें प्रद्युम्न सिंह के वापिस जाने के नारे लगे

कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए लोधी जब अपने क्षेत्र में पहुंचे तो लोधी के खिलाफ लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने लोधी को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाज़ी की। लोधी का विरोध कर रहे लोगों ने गले में गद्दार विधायक लिखी तख्ती लटका कर वापिस जाओ के नारे लगाए। बकस्वाहा में पहुंचने पर प्रद्युम्न लोधी का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं बड़ामलहरा में कांग्रेसियों ने उन्हें गद्दार कहते हुए वापिस जाओ के नारे लगाए। कांग्रेस का दामन छोड़ कर लोधी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने लोधी को कांग्रेस को दगा देने के फलस्वरूप नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी बनाया है। मगर लोगों को लोधी का यह कदम रास नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि उनके विधायक ने अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को दोबारा उपचुनाव के फेर में फंसा दिया है। वहीं कांग्रेस लोधी पर जनता से विश्वाघात करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रही है।