Uncategorized

कांग्रेस से बीजेपी में आयें प्रद्युम्न सिंह के वापिस जाने के नारे लगे

कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए लोधी जब अपने क्षेत्र में पहुंचे तो लोधी के खिलाफ लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने लोधी को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाज़ी की। लोधी का विरोध कर रहे लोगों ने गले में गद्दार विधायक लिखी तख्ती लटका कर वापिस जाओ के नारे लगाए। बकस्वाहा में पहुंचने पर प्रद्युम्न लोधी का भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं बड़ामलहरा में कांग्रेसियों ने उन्हें गद्दार कहते हुए वापिस जाओ के नारे लगाए। कांग्रेस का दामन छोड़ कर लोधी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने लोधी को कांग्रेस को दगा देने के फलस्वरूप नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी बनाया है। मगर लोगों को लोधी का यह कदम रास नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि उनके विधायक ने अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को दोबारा उपचुनाव के फेर में फंसा दिया है। वहीं कांग्रेस लोधी पर जनता से विश्वाघात करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: