सीतामऊ पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध एक ओर प्रभावी कार्यवाही

01 अवैध हथियार तस्कर को मोटरसायकल के साथ मौके से पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी तस्कर से 55 खटकेदार चाकू एवं 05 सामान्य चाकू पुलिस द्वारा किये गये जप्त
चंदन गौड़
पुलिस अधीक्षक मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा समस्त आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी, सीतामऊ व उनकी टीम ने थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत अवैध हथियारों के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते 01 आरोपी तस्कर से कुल 60 अवैध चाकू बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त घटनाक्रम अनुसार दिनांक 17.08.20 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जो पीले रंग की शर्ट पहना है जिसके पास मे एक काले रंग का बेग है तथा सुवासरा तरफ से आ रहा है उसने अवैध हथियार रखे है। मुख्बीर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु थाने पर कुषल अधि./कर्म. की टीम गठित कर उक्त टीम द्वारा सीतामऊ सुवासरा रोड़ , माऊखेड़ा फंटे पर पहुंचकर नाके बंदी की गई। कुछ देर पश्चात मुख्बीर सूचना के अनुसार एक पीले शर्ट पहने संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल से आया जिसको रोककर उसका नाम पता पूछते सलमान पिता सलीम खान उम्र 27 साल निवासी देवल जी अरनोद प्रतापगढ़ राजस्थान का रहने वाला बताया तथा उसकी तलाषी लेने पर उसके अधिपत्य वाले बेग से 55 खटकेदार चाकु तथा 05 सामान्य चाकु पुलिस द्वारा मौके से बरामद किये गये तथा अपराध मे प्रयुक्त एक हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक आरजे 35 एसजे 7754 को भी आरोपी सलमान के कब्जे से मौके पर जप्त किया गया । उक्त घटना में आरोपी के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्र. 427/20, धाराः-25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।