अवैध देशी शराब तस्करों के विरूद्ध थाना सीतामऊ की कार्यवाही

चंदन गौड़
मंदसौर पुलिस थाना सीतामऊ की कार्यवाही में व्यावसायिक स्तर पर अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से 2 प्लास्टिक के केनों में भरकर रखी 60 लीटर अवैध देशी कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई। मौके से 2 आरोपी गिरफ्तार किये गए और 1 आरोपी फरार हो गया
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान आँपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् प्रभावी कार्यवाही हेतु सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं डाँ. अमित वर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक(मंदसौर) एवं शेरसिंह भूरिया, अअपु सीतामऊ अनुभाग के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी सीतामऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शराब माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मय फोर्स दबिश दी गई। जिला मंदसौर में सीतामऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर सूचना पर शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दम्माखेड़ी वाले जंगल के रास्ते से आरोपी अशोक कंजर व जगदीश कंजर के कब्जे वाली 2 प्लास्टिक की केनो मे भरी कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब विधिवत जप्त की गई। मौके पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 32/21,धाराः- 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियांे द्वारा जप्तशुदा शराब गोविन्द पिता रामलाल बागरी निवासी खासपुरा से लाना बताया है। आरोपियों से अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्करों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।